स्वाभिमान के लिए सपा से तोड़ा था गठबंधन, मायावती का बड़ा खुलासा
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के पीछे की वजह बताई है. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पार्टी को 10 सीटें मिली थीं, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में पांच सीटें आई थीं. मायावती का कहना है कि चुनाव परिणाम के बाद अखिलेश यादव ने फोन उठाना ही बंद कर दिया था. जिसके बाद पार्टी का स्वाभिमान बचाने के लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ दिया था.
यह दावा उन्होंने अपनी बुकलेट में किया है जिसे उपचुनाव से पहले पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में बांटा जा रहा है. मायावती द्वारा लिखे गए इस बुकलेट में उन्होंने सपा से दो बार गठबंधन टूटने की वजह बताई है. उन्होंने इसे पार्टी के सम्मान से जोड़ा है. उनका कहना है कि 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फोन उठाना बंद कर दिया था. यह अनदेखी पार्टी के स्वाभिमान ठेस पहुंचाने वाली थी. इस वजह से गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया गया.