एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में बढ़ाई गईं एमबीबीएस की 50 सीट
बरेली,11 सितम्बर। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और विश्व स्तरीय उपचार के लिए जाना जाने वाला एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज मरीजों के उपचार में अब और भी योगदान देगा। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने की अनुमति मिलने से यहां मरीजों के इलाज के लिए 200 चिकित्सक समाज को रोग मुक्त करने के लिए तैयार होंगे। यह बात एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति जी ने कही। आदित्य जी ने कहा कि मेडिकल कालेज में संसाधनों की उपलब्धता के बाद एनएमसी ने चार वर्ष पहले नवंबर 2021 में एमबीबीएस की 50 सीटों की वृद्धि की थी। आज (10 सितंबर 2025) एनएमसी ने पत्र भेज कर यहां एमबीबीएस की 50 सीटों की और भी वृद्धि की। इसके लिए एनएमसी और प्रदेश सरकार का आभार। सीटों में वृद्धि कर एनएमसी और प्रदेश सरकार ने जनहित में फैसला किया है। इससे जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं मरीजों का स्तरीय उपचार भी संभव होगा। चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए सीटों में वृद्धि जरूरी थी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

