ईद मिलादुन्नबी/बारावफात एवं गणेश चतुर्थी पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक सम्पन्न
बरेली, 13 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल ईद मिलादुन्नबी/बारावफात एवं गणेश चतुर्थी पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा अंजुमनों/शोभायात्राओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जोगी नवादा में बारावफात जुलूस के रूट को पहले से ही दिखवा लिया जाये, जिससे बाद में कोई विवाद उत्पन्न ना हो।
बैठक में निर्देश दिये गये कि जुलूस के रुटों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरा को चेक करा लें कि वे सभी संचालित अवस्था में हैं या नहीं। यदि कोई कैमरा संचालित नहीं है तो उसे ठीक कराकर लगवा दें।
बैठक में निर्देश दिये गये कि समस्त सम्बंधितों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक संदेश सभी तक पहुंचाया जाये। भगवान गणेश विसर्जन व बारावफात के जुलूस का रुट सेम ना हो यदि ऐसा कहीं होता है तो अलग-अलग समय की जानकारी संबंधितों को दी जाये।
बारावफात के जुलूस के दृष्टिगत मार्गों गड्ढे, जलभराव, बिजली के तार आदि का लटकना, साफ-सफाई व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जुलूसों के रुटों की सूची समस्त सम्बंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सिटी स्टेशन के सामने मार्ग पर हुये गड्ढों को दो दिन में भरे जाने के निर्देश दिये।
भगवान गणेश विसर्जन हेतु स्थल चिन्हित करने तथा एम0जी0टी0 की गाइडलाइन के अनुरूप विसर्जन कराये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक क्राइम मुकेश प्रताप सिंह सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट