उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 13 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

बैठक में ब्लैक स्पॉट्स के बारे में जानकारी चाही गयी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यवाही की अद्यतन सूचना प्रस्तुत ना करने पर उनका वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये तथा ब्लैक स्पॉट्स की अद्यतन सूचना जिसमें सम्बंधित कार्यदायी संस्था का नाम भी दर्शाया गया हो लेकर आने के निर्देश दिए गये।

बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सिटी स्टेशन के सामने मार्ग पर हुये गड्ढों को दो दिन में भरवाने के निर्देश दिये गये!

बैठक में उप जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मीरगंज-बहेड़ी बार्डर के पास ग्राम ढकिया में पुलिया के पास दुर्घटनाएं हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये गये।

बैठक में उप जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लाल फाटक के पास गांव अभयपुर गौटिया के पास रेलवे अंडर पास बहुत कम ऊंचाई का है, जिससे एम्बुलेंस तथा फायर बिग्रेड नहीं जा सकती है, अतः उक्त समस्या के उचित निस्तारण करने हेतु रेलवे अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, समस्त उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper