उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न
बरेली, 13 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कुल 43 प्रकरणों को जिला संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें समिति द्वारा सम्यक विचारोपरान्त कुल 07 प्रकरणों का अनुमोदन दिया गया, शेष 33 प्रकरणों को रिजेक्ट/निरस्त किया गया तथा शेष 03 प्रकरणों को मुख्य चिकित्साधिकारी के अद्यतन रिपोर्ट/मंतव्य सहित आगामी समीक्षा बैठक में पुनः प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, नोडल चिकित्साधिकारी (महिला सम्मान कोष) डॉ0 सीमा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट