सोनभद्र में स्पेशल टीम व थाना चोपन व हाथीनाला पुलिस को मिली सफलता,मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय 03 पशु तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से असलहे – कारतूस, तीन मोबाइल फोन,नगद रूपये व एक बोलेरो वाहन बरामद

सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर/क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण तथा स्पेशल टीम सोनभद्र व चोपन/हाथीनाला पुलिस के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों तथा गोतस्करी/गोवध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09.09.2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना हाथीनाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 45/2023 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित गौतस्कर एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन से झारखण्ड जा रहे है उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा समय करीब 22.50 बजे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित चोरपनिया के जंगल में गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण युनुस अंसारी व शरीफ अंसारी उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ एवं गिरफ्तारी के प्रयास हेतु जवाबी कार्यवाही की गई जिससे अभियुक्तगण युनुस अंसारी व शरीफ अंसारी उपरोक्त के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए तथा मौके से घायल बदमाशों व वाहन चालक मिथुन कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया घायल गौतस्करों को चिकित्सा हेतु पुलिस टीम के साथ सीएचसी चोपन भेजा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper