उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री आवास (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 14 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास(शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति के संबंध में बैठक कल विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिये गये कि बी0डी0ए0 द्वारा सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्रधानमंत्री आवास जो कि प्राइवेट स्तर के हैं या तो उन्हें पूर्ण करायें या उसे डेशबोर्ड से हटवाये।

बैठक में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत डिजिटली निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

बैठक में अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पंजीकृत वेंडर को बुलाकर उनकी मीटिंग करें और उनको प्रशिक्षण दिलाया जाये, जिससे वे डिजिटल लेन-देन कर सकें। बँकर्स को पहली, दूसरी व तृतीय किस्त के लोन के लंबित आवेदनों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गए।

बैठक में ए0सी0एम0/पीओ डूडा, एल0डी0एम0, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारीगण सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------