Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फैमिली आई0डी0 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

 

बरेली, 23 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल फैमिली आई0डी0 के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में पाया कि उपनिदेशक कृषि की फैमिली आई0डी0 बनाने में स्थिति अच्छी नहीं चल रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अति शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिन विभागों का फैमिली आई0डी0 बनाने का लक्ष्य कम है उसे शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

बैठक में पाया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन की स्थिति सही नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि विधवा पेंशन जिन महिलाओं को गलत ढंग से मिल रही है उनकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गांवों में आधार कार्ड बनाने की स्थिति कम है उसमें शीघ्र सुधार किया जाये। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि फैमिली आई0डी0 का प्रचार-प्रसार किया जाए तथा तहसीलों में कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों की फैमिली आई0डी0 बनवाया जाए तथा इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डी0सी0 मनरेगा हसीब अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजया चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट