जिला दिव्यांगता समिति, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, लोकल लेवल कमेटी एवं यूनिक डिसेबिलिटी आई0 डी0 कार्ड समिति की बैठक सम्पन्न
बरेली, 24 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला दिव्यांगता समिति, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, लोकल लेवल कमेटी एवं यूनिक डिसेबिलिटी आई0डी0 कार्ड समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में स्वावलंबन पोर्टल पर लम्बित 10082 आवेदन पत्रों का निस्तारण किये जाने हेतु जिलाधिकारी ने प्रतिदिन एक डॉक्टर जिला अस्पताल पर बैठाये जाने एवं 150 दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र प्रतिदिन निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का वर्ष-2024-25 हेतु अनुदान प्रस्ताव नियमानुसार प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये।
लोकल लेवल कमेटी के अन्तर्गत वैधानिक संरक्षक नियुक्त किये जाने हेतु लम्बित 02 आवेदन पत्रों का पुलिस वेरीफिकेशन कराकर नियमानुसार वैधानिक संरक्षक नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये। दिव्यांगजनों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से 24 जुलाई को आयोजित रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को प्रतिभाग करने का सुझाव दिया गया।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा जनपद में संचालित संकेत विद्यालय जो कि कक्षा 08 तक है, उसको कक्षा 12 तक किये जाने हेतु शासन को पत्र भेजने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पत्र भेजने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट