जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 17 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में वर्ष-2025 में हो रहे महाकुम्भ के दृष्टिगत क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये गये कि वे नगर निगम के साथ समन्वय करते हुये यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अनटैप्ड नाले का गंदा पानी नदी में न गिरें।
जनपद में प्रवाहित ड्रेन्स एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट के संबंध में समीक्षा करते हुये अधिशासी अभियन्ता जल निगम नगरीय को निर्देश दिये कि जनपद में कितने नाले ऐसे है जो नदी में अनटैप्ड होकर मिल रहे है और कितने नालो की टैपिंग हो रही है तथा कौन सा नाला किस एस0टी0पी0 से टैप है, का सही आंकलन/सर्वे करते हुये सर्वे रिपोर्ट तैयार कराये तथा सूची सहित प्रस्तुत करें।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान शहर में शीत ऋतु में वायु गुणवत्ता खराब होने के दृष्टिगत क्षेत्रीय कार्यालय उ0प्र0 बोर्ड द्वारा बनाई गयी कार्ययोजना के अनुसार संबंधित विभागों को अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। ग्राम नरियावल से आगे रोड पर पडे ठोस अपशिष्ट के संबंध में डी0पी0आर0ओ को निर्देश दिये गये कि उक्त का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सी0बी0 गंज वन क्षेत्र में सुपीरियर इण्डस्ट्रीज से निकलने वाले प्रदूषित पानी वन क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, जिससे वन क्षेत्र की वन सम्पदा को क्षति पहुंच रही है के संबंध में निर्देश दिये गये कि नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं बी0डी0ए0 टीम गठित कर संयुक्त निरीक्षण करते हुये प्रदूषित पानी का सैम्पल भरवा कर एन0ए0बी0एल0 अधिकृत लैब से परीक्षण भी करायें। सेटेलाइट बस अड्डा के पास 100 मीटर दूरी पर बड़ी मात्रा में कूड़ा जलाये जाने के सम्बन्ध में पर्यावरण अभियंता नगर निगम को निर्देश दिये गये कि शहर में कहीं भी कूड़ा नहीं जलाया जाये और रोड के किनारे पडे ठोस अपशिष्ट को समय से उठवाकर उसका शीघ्र निस्तारण कराया जाये। जनपद मेंwwfindia, मुरादाबाद द्वारा चिन्हित 275 वेटलैण्ड के भौतिक सत्यापन हेतु ग्राउण्ड ट्रूथिंग राजस्व लेखपाल के द्वारा कराये जाने तथा इससे संबंधित टेमप्लेटस भरे जाने के संबध में निर्देश दिये कि wwfindia, मुरादाबाद के समन्वयक जनपद की समस्त तहसील में राजस्व लेखपाल को ट्रेनिंग देते हुये 275 वेटलैण्ड के भौतिक सत्यापन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। टिसुआ चौराहा चौधरी ढाबा के पास बर्तन फैक्ट्री, रजा प्लास्टिक कम्पनी तथा एक टॉफी फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित जल एवं ठोस अपशिष्ट के संबंध में समीक्षा करते हुये क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये कि वह तत्काल उक्त स्थल का सर्वे कराकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करते हुये प्रश्नगत विषय का शीघ्र निस्तारण कराये, जिससे फरीदपुर संरक्षित वन के पेडों को सूखने से बचाया जा सके।
वृक्षारोपण के सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वर्ष 2024 के वृक्षारोपण लक्ष्यों की शतप्रशित की जा चुकी है। अब शासन द्वारा वर्ष 2024 में ‘‘पेड बचाओ अभियान‘‘ 03 अक्टूबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त विभागों के नोडल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करते हुये रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा, निराई-गुडाई व सिंचाई की व्यवस्था एवं मृत/सूखे पौधों को नये स्वास्थ्य पौधों से बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें तथा इसकी मासिक रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में प्रभागीय कार्यालय में प्रत्येक माह की 05 तारीख तक प्रेषित की जाये। वर्ष-2025 रोपण हेतु ग्राम पंचायतवार माइक्रो प्लानिंग वन विभाग द्वारा की जा रही है, जिसमें यह अपेक्षा की गयी कि माइक्रो प्लानिंग पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव व रोजगार सेवक वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा माइक्रो प्लान तैयार करने में सहयोग प्रदान करें। वर्ष 2024 में किये गये वृक्षारोपण की सत्यापन रिपोर्ट केवल 06 विभागों द्वारा प्रस्तुत की गयी। जिस पर निर्देश दिये गये कि 31 दिसम्बर से पूर्व समस्त विभाग अन्तर्विभागीय सत्यापन रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत की जायें।
सम्बंधित विभागों को पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुरूप गंगा आरती कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधीक्षण अभियंता उ0प्र0 जल निगम नगरीय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, जल निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------