अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 17 मई। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में कल जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी नगर ने दिनांक 28 अप्रैल 2025 को आयोजित बैठक में प्राप्त 05 प्रार्थना पत्रों में से 04 एवं पूर्व की बैठक से लंबित 01 कुल 05 प्रार्थना पत्रों में जांच रिपोर्ट प्राप्त ना होने पर असंतोष प्रकट किया और आगामी बैठकों में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर शत प्रतिशत निस्तारण का करने के निर्देश दिए। बैठक में अपनी समस्याओं के निवारण हेतु 05 प्रार्थना पत्र भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों के द्वारा प्राप्त हुये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने प्रत्येक आवेदक से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदक के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही कर प्रार्थना पत्र का प्रत्येक दशा में 15 दिवस में निराकरण कर निस्तारण आख्या, आवेदक एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने प्रत्येक प्रार्थनापत्र पर सम्बन्धित अधिकारी से मौके पर ही निस्तारण हेतु वार्ता/दिशा निर्देश दिये और सैनिक परिवारों की समस्याओं के निस्तारण में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रकरणां का निस्तारण कराया जा रहा है जो कि एक अत्यंत प्रशंसनीय और प्रशासन की पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीरता को प्रदर्शित करता है।
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सेवारत सैनिकों की समस्याओं को त्वरित गति से निदान हेतु सेना के अधिकारियों को सम्मलित किया गया है, जिसमें सदस्य के रूप में जाट रेजिमेन्ट सेन्टर बरेली से नामित अधिकारी ले० कर्नल प्रतुल कुमार के द्वारा भी भाग लिया गया। बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से हर्ष मोदी सीओ (क्राईम) के द्वारा भाग लिया गया एवं पुलिस विभाग की समस्याओं को सुनकर तत्काल संबंधित थानाध्यक्ष से मौके पर ही वार्ता कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर सतीश कुमार (अ० प्रा०) के द्वारा किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट