देशराज्य

MHA का ऐलान, पंजाब ADGP प्रमोद बान समेत इन पुलिस अधिकारियों को मिलेगा ‘केंद्रीय गृह मंत्री स्पेशल ऑपरेशन मेडल 2022’

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘केंद्रीय गृह मंत्री स्पेशल ऑपरेशन मेडल 2022’ की घोषणा कर दी है। ये पदक पुलिस सेवा में बेहतर कार्य और उत्कृष्टता को बढावा देने और तनावपूर्ण स्थितियों तथा कठिन इलाकों में अच्छा काम करने वालों को दिया जाता है। इस लिस्ट में ADGP प्रमोद बान समेत पंजाब के 16 पुलिस अधिकारियों का नाम शामिल है।

इसके अलावा तेलंगाना से 13, दिल्ली से 19, जम्मू-कश्मीर से 4 और महाराष्ट्र से 11 पुलिस अधिकारियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि 23 जुलाई, 2018 को गृह मंत्रालय ने ‘केंद्रीय गृह मंत्री के स्पेशल ऑपरेशन मेडल की शुरुआत की थी। मेडल पूरे भारत में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और सुरक्षा संगठनों को प्रदान किया जाता है। ऐसी उल्लेखनीय सेवाओं को सम्मान दिया जाता है, जिनमें उच्च स्तर की योजना के साथ, देश, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा के लिहाज से अहम योगदान दिया जाता है। ऐसे में समाज के बड़े वर्गों की सुरक्षा पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।

केंद्रीय गृह मंत्री स्पेशल ऑपरेशन मेडल आतंकवाद, सीमा कार्रवाई, हथियार नियंत्रण, नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और बचाव कार्यों जैसे क्षेत्रों में विशेष अभियानों के लिए भी दिया जाता है। पुरस्कार के लिए सभी सिफारिशें विशेष अभियान के तीन महीने के भीतर गृह मंत्रालय को भेजी जाती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------