मंत्री जी ने आंवला क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान कार्यक्रम
बरेली, 03 अक्टूबर। माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह ने कल स्वच्छता-ही-सेवा-2024 अभियान-स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आंवला विधानसभा के आंवला क्षेत्र में मलिन बस्ती में सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया।


मा0 मंत्री जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील करी और कहा कि यह अभियान किसी एक दिन का या एक साल का नहीं होता है, यह युगों-युगों तक निरंतर करने वाला काम है। जब तक स्वच्छता हमारा स्वभाव ना बन जाए तब तक स्वछता करने का काम है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
