उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ 100 फुटा रोड पर स्थित पटाखा की विभिन्न दुकानों का किया निरीक्षण

 

बरेली, 04 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ 100 फुटा रोड पर स्थित पटाखा की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय दुकानों के लाइसेंस की वैधता व भंडारण की अनुमति इत्यादि के संबंध में परीक्षण करने के निर्देश दिये। वैधता तथा नियमों के अनुपालन ना होने की दशा में उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में भी निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर आतिशबाजी की बिक्री अथवा भण्डारण या आतिशबाजी का निर्माण होता पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम-2008 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी तथा आतिशबाजी की बिक्री अथवा भण्डारण या आतिशबाजी का लाइसेंस नवीनीकरण न होने पर आतिशबाजी सम्बन्धी कार्य नही करने दिया जायेगा व संस्थान को बन्द कराते हुये विधिक कार्यवाही की जायेगी।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------