Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग नें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

बरेली, 15 फरवरी। मा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग उ.प्र./प्रभारी मंत्री जनपद बरेली जे.पी.एस राठौर ने कल सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रदेश में सबसे ज्यादा इलाज बरेली में हो रहा है इसी कारण चिकित्सकों के कुछ भुगतान भी लंबित हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरेली में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज हेतु 180 हास्पिटल इम्पैनल हैं और 60 सरकारी चिकित्सालय में भी इलाज होता है, 12 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बरेली जनपद में बने हैं तथा आस पास के जनपदों से भी मरीज इलाज के लिये बरेली आते हैं।

चीनी मिल भुगतान कि समीक्षा के दौरान बताया गया कि बहेड़ी चीनी मिल का पूरा भुगतान करा दिया गया है। नवाबगंज मे ओसवाल ग्रुप की चीनी मिल के भुगतान लम्बित है उसके द्वारा भी भुगतान कराये जाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

मा0 मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से जानकारी ली गयी कि गमिर्यो में बेहतर आपूर्ति के लिए क्या तैयारियां कि गयी है, जिस पर बताया गया कि ट्रांसफार्मर समय से बदले जा रहे हैं उनकी कैपिसीटी भी बढ़ाई गयी है और तार आदि भी बदले गये हैं अतः फाल्ट आदि की समस्या भी कम आयेगी।

मा0 मंत्री जी द्वारा सरकारी भवनों में भी सोलर पैनल लगाये जाने के निर्देश दिये गए साथ ही गलत बिलिंग की शिकायतों के कारण तक जाने और सुधार करने कि निर्देश दिए गए उन्होने कहा कि संबंधित की जिम्मेदारी भी तय की जाये और कार्यवाही भी की जाये। विद्युत कर्मियों (लाईन मैन आदि )की दुर्घटना में मृत्यु की दशा में वर्तमान में साढे सात लाख का बीमा है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि सहकारी बैंकों में खाता खुलवायें जिसमें दुर्घटना की स्थिति में उसके बीमा का भी लाभ मिल सके।

मा मंत्री जी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि बहेड़ी के पनवड़िया के पास पुल पर एप्रोच रोड कटने के कारण रास्ता बंद हो गया है इसी प्रकार कस्बापुर पनमी में किच्छा नदी के पुल पर भी एप्रोच रोड कट गयी है, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि स्टीमेट शासन को भेजा जा चुका है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि अबकी ऐसा बनाये कि दोबारा कटान ना हो।

सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गए कि देवहा नदी के किनारे अमीरनगर में कटाव हो रहा है उसका निदान करायें और यदि ऐसी समस्या और कहीं हो तो भी ध्यान से निदान करायें जाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री जी को जानकारी दी कि जनपद में 300 बेडेड हास्पिटल हेतु मैन पावर की आवश्यकता है, जिसके सक्रिय होने से हमारी स्वास्थ्य सेवाएं और अच्छी हों जाएगी।

जल निगम कि समीक्षा के दौरान बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 30 प्रतिशत टैंक पूर्ण करा लिए गए है तथा 60 प्रतिशत गाँवो में वाटर सप्लाई शुरु करा दी गयी है। मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिए कि पानी की क्वालिटी को भी देखा जाये।

मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिए कि स्कूलों में सुविधायें बढी हैं तो शिक्षा कि गुणवत्ता भी बढाई जाये, और बच्चों में संस्कार भी जाग्रत किए जाये, उन्हें अनुशासन भी सिखाया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, वी.सी बी.डी.ए. मनिकंदन ए, अपर जिलाधिकरी प्रशासन दिनेश कुमार, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशसी अभियन्ता जल निगम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट