झारखंड में जिस सांसद के घर से 354 करोड़ रुपया बरामद हुआ वह कांग्रेस का कौन सा “ए टी एम” चलाता है – उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या

 

सोनभद्र, जनपद के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहाकि राहुल गांधी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि झारखंड में उनके जिन सांसद के घर से 354 करोड़ रुपया बरामद हुआ है वह कांग्रेस का कौन सा ए टी एम चलाता है l
राहुल गांधी द्वारा यह कहे जाने पर कि संसद में सुरक्षा में चूक की वजह बेरोज़गारी और महंगाई है और अखिलेश यादव के कथन कि गूँगी बहरी सरकार को जगाने के लिए लोग सदन में कूद गए श्री मौर्य ने कहा कि संसद कांड में शामिल लड़के यद्यपि साधारण परिवार के हैं लेकिन उनमें से कोई विदेश यात्रा कर रहा था तो कोई हवाई जहाज़ से यात्रा कर रहा था इसलिए उनकी जाँच चल रही है और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है l उन्होंने कहाकि हताश , निराश , उदास घमण्डिया गठबंधन के नेता खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और 2024 के पूर्व सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह के कूचक्र रच कर सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं लेकिन जनता सब जानती है l एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहाकि यू पी के सभी 80 ज़िलों में भाजपा चुनाव जीतेगी और लोकसभा चुनावों में अबकि बार 400 पार का दावा किया l दुष्कर्म के दोषी भाजपा विधायक को हुई सजा के सम्बंध में उन्होंने कहाकि यह एक क़ानूनी प्रक्रिया है और क़ानून अपना काम कर रहा है l उन्होंने कहाकि कि टिकट वितरण की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है यदि उन्होंने कुछ छुपाया होगा तो क़ानून अपना काम करेगा। कांग्रेस द्वारा यह कहे जाने पर कि हाल फ़िलहाल में जीते तीन प्रदेशों में से किसी भी प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री नहीं बनायी गयीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की सलाहकार नहीं है तथा भाजपा में खुद ही काफ़ी अनुभवी और योग्य पदाधिकारी हैं l

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper