सफेद दूधिया रोशनी से नहाया कुर्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र

डिविजनल चेयरमैन प्रमित कुमार सिंह ने बताया जिला अधिकारी बाराबंकी के निर्देश के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी ने कुर्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित अधिक बिजली की खपत वाली सोडियम लाइट को हटाकर एलइडी स्ट्रीट लाइट स्थापित की गई है,

कुल 503 एलइडी स्ट्रीट लाइट के लिए अनुबंध प्राप्त ठेकेदार फर्म पूजा इलेक्ट्रिकल्स के द्वारा 431 एलइडी स्ट्रीट लाइट की स्थापना कुर्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र में कर दी गई है स्ट्रीट लाइटों के लिए उद्यमी संगठन ए और लघु उद्योग भारती से विचार विमर्श कर कर आवश्यक स्थान पर 2 दिन में लगा दी जाएगी

डिविजनल चेयरमैन प्रमित कुमार सिंह ने यूपीएसआईडीसी अधिकारी एवं ठेकेदार फर्म को निर्देशित किया है कि स्ट्रीट लाइट के प्रत्येक खंभे पर नंबरिंग कर दी जाए जिससे स्ट्रीट लाइट बंद होने की दशा में उद्यमियों द्वारा खंभा नंबर सहित शिकायत दर्ज की जाए
लघु उद्योग भारती बाराबंकी के अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने यूपीएसआईडीसी से आग्रह किया है कि लाइट को चालू करने और बंद करने का समय निश्चित करते हुए अनुपालन किया जाना चाहिए, ताकि अनावश्यक ऊर्जा की बर्बादी ना हो

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper