उत्तर प्रदेशराज्य

एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने IIRF 2025 रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन किया

बरेली, 25जुलाई। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू) ने भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी श्रेणी में उत्तर प्रदेश में 16वाँ तथा भारत में 141वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही, व्यवसाय प्रबंधन श्रेणी में विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश में 7वाँ स्थान अर्जित किया है, जो राज्य के शीर्ष 10 संस्थानों में इसकी गणना कराता है।

यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के नेतृत्व में शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान एवं उद्योग-अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में की गई निरंतर प्रगति को दर्शाती है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने कहा, “IIRF 2025 की रैंकिंग में एमजेपीआरयू का दोहरा प्रदर्शन हमारे संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान क्षमता और छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित प्रयासों का परिणाम है। हमारा लक्ष्य राष्ट्र को ऐसे योग्य, नैतिक और नवाचारी पेशेवर प्रदान करना है जो वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हों।”

IIRF रैंकिंग शिक्षण, अनुसंधान, प्लेसमेंट, बुनियादी सुविधाओं, उद्योग संबंधों तथा वैश्विक प्रभाव जैसे मानकों पर आधारित होती है। एमजेपीआरयू के इंजीनियरिंग संकाय ने तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक कौशल विकास पर विशेष बल दिया है, जबकि व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने नेतृत्व क्षमता, उद्यमिता और उद्योग-अनुकूल शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।

यह रैंकिंग एमजेपीआरयू को उत्तर भारत में एक प्रमुख शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विश्वविद्यालय का संकल्प है कि वह भविष्य में और ऊँचाइयों को छुए तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट