उत्तर प्रदेश

कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

 

बरेली, 15 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

बैठक में राजस्व संग्रह में प्रगति लाने के लिये समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदारगण को निर्देश दिये गये कि समस्त विभागीय आर0सी0 का मिलान कर लें और उसे चढ़ा लें तथा जो ऑनलाइन आर0सी0 दिख रही हैं उसका सत्यापन कर लें कि उनकी वसूली हो चुकी है या नहीं। आर0सी0 का अमीनवार आवंटन कर वसूली को बढ़ायें। इस सम्बंध में निर्देश दिये गये कि समस्त सम्बंधित विभाग आर0सी0 हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करें जो आर0सी0 सम्बंधी कार्यों के लिये तहसीलदार से जाकर मिलें और उसका निस्तारण करायें। जिन आर0सी0 में कोई त्रुटि है उसे मुख्यालय पत्र लिखकर डिलिट करायें। नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये गये कि वे समय-समय पर अमीनों की समीक्षा करते रहें।

समीक्षा के दौरान धारा-80 को लेकर निर्देश दिये गये कि इस वर्ष जिनती भी धारा-80 के प्रकरण कैंसिल किये गये हैं अथवा लंबित हैं उनकी सूची बनाकर कैंसिलेशन के कारणों की पुनः समीक्षा की जाये और नियमानुसार धारा-80 की जाये।

बैठक में सीएम डैशबोर्ड में डी व ई रैंकिंग लाने वाले विभागों की भी समीक्षा की गयी। इसके अन्तर्गत मत्स्य पट्टा आवंटन, गन्ना मूल्य भुगतान, धारा-116, स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण, जनसुनवाई, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, घरौनी हेतु ड्रोन सर्वे में सही मार्किंग आदि कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

गन्ना मूल्य भुगतान के अन्तर्गत नवाबगंज चीनी मिल को चार बार नोटिस जारी किये जाने, जुलाई व अगस्त माह में किसानों को गन्ना मूल्य का जीरो पेमेंट किये जाने के कारण उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, समस्त ए0सी0एम0/उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------