Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी के तीसरे व अंतिम दिन के द्वितीय सत्र में अन्त्योदय से सर्वोदय को रहा समर्पित

 

बरेली, 28 मार्च। मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जी0 आई0 सी0 ऑडिटोरियम में जनपद के स्तर पर तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी के तीसरे व अंतिम दिन द्वितीय सत्र में कल अन्त्योदय से सर्वोदय थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मा0 विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, जिसका परिणाम आज हम सभी के समक्ष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, राशन की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था आदि व्यवस्था में अधिक सुधार हुआ है। प्रदेश सरकार जहां गरीबों के लिए कार्य कर रही है वहीं नौजवानों को रोजगार तथा उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में भी निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले गांव में बिजली नाममात्र आती थी परन्तु अब गांव में भी 18.5 घण्टे बिजली आती है तथा गांव में स्वच्छ जल भी उपलब्ध हो रहा है।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत मीरा, अजय रंजन, सुभाष रस्तोगी, रमाकान्त, सावित्री को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत निकिता को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग (पूर्वदशम/दशमोत्तर) छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जी0टीआई0 के छात्र महक सागर, वत्सला सिंह, सौरभ अग्रहरी, पुष्पराज गौतम, संतोष कुमार, कक्षा 10 के छात्र अंकुश कुमार, कक्षा 10 के छात्र अभिनव ग्वाल,  श्लोक को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री अभ्योदय योजना के अन्तर्गत रुचि सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पिछड़ा पर्ग शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत चन्द्रकांता, काजल जायसवाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कम्प्यूटर ’ओ लेवल’ प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत यशपाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत प्रिया मौर्य, तुलसी कुमारी, अरविन्द कुमार, आशीष कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत आफिया, अलफिश, काशिफ को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री आरती, शाजिया, नगिस, गायत्री, विमलेश शर्मा एवं पूनम गंगवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत मनोहर लाल, अरविन्द कुमार, लौंग श्री, सुनीता को आवास की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण किया गया, जिसमें 134 ट्राईसाइकिल, 56 एम0आर0 किट एवं 06 व्हीलचेयर का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट