Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

 

बरेली, 28 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज विकास कार्यक्रमों की मासिक/सी.एम. डैशबोर्ड एवं खण्ड विकास अधिकारियों की मासिक बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि ऑपरेशन कायाकल्प में इस समय स्थिति खराब चल रही है जिस पर सुधार करने की आवश्यकता है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जो भी कार्य अधूरा है उसे पूर्ण कर हैंडओवर कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये गए।

बैठक पर्यटन विभाग का कार्य अधूरा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एक सप्ताह के अन्दर कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मिड डे मील में हमारी स्थिति अच्छी नहीं चल रही है इसमें शीघ्र सुधार लाया जाये।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि कन्या सुमंगला योजना की पेंडेंसी को शीघ्र निस्तारित कराया जाये। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कार्य अधूरा है उसे शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी पुष्टाहार आये उसे पहले आकांक्षात्मक विकास खण्डों में भेजा जाए। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये गए कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छोटे बच्चों के लिये शौचालय नहीं बन पाये है वहां पर शौचालय बनाये जाये। बैठक में समस्त बी.डी.ओ को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में शीघ्र सुधार किया जाये। फैमिली आई.डी में भी सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डूडा चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट