Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

इटावा: सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान, किचन में लगाई फांसी

इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में गुरुवार रात 16 वर्षीय किशोरी ने किचन में अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम और एसएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।

परिवार से जाने से किया था इनकार
किशोरी आरती, निवासी कल्याणपुर चौबिया, 23 फरवरी 2025 को अपने रिश्तेदार युवक रचित के साथ घर से चली गई थी। उसके पिता केवल सिंह ने चौबिया थाने में रचित समेत चार लोगों पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन के बाद आरती को बरामद कर लिया और रचित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, आरती ने अपने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया और परिजनों से जान का खतरा होने की बात कही।

नारी निकेतन भेजने से पहले ही मौत
आरती को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे कानपुर के नारी निकेतन भेजने का निर्णय लिया गया। उसे शुक्रवार को भेजा जाना था, लेकिन इससे पहले ही उसने गुरुवार रात फांसी लगाकर जान दे दी।

जांच कमेटी गठित, होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय वर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एडीएम, एसपी सिटी और प्रोबेशन अधिकारी की टीम बनाई गई है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।