उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा/सी0एम0 डैशबोर्ड/बी0डी0ओ0 की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 23 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा/सी0एम0 डैशबोर्ड/बी0डी0ओ0 की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की जो भी निर्माण कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाये।उन्होंने डी0सी0 मनरेगा को निर्देश दिये कि मनरेगा की स्थिति खराब चल रही है, इसमें सुधार किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो भी कार्य लंबित है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाये।

बैठक में सी0एम0 डैशबोर्ड पर डी एवं ई श्रेणी वाले विभागों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर विधिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा करी और निर्देश दिए गए कि पोषण टै्रकर में जो भी डेटा भरा जाये उसे उचित प्रकार से भरा जाये तथा गलत डाटा ना भरा जाये। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि पोस्ट मैट्रिक की छात्रवृति में स्थिति पीछे चल रही है, जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है।

बैठक में फैमिली आई0डी0 की समीक्षा की गयी और पाया कि फैमिली आई0डी0 बनाने में जनपद पिछड़ रहा है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्त बी0डी0ओ0 को निर्देश दिए गए कि सुधार करते हुये अतिशीघ्र लक्ष्य को पूर्ण किया जाये।

बैठक में बी.डी.ओ. को निर्देश दिए गए कि महिला कल्याण विभाग से सम्बंधित जो भी आवेदन लंबित हैं उनका निस्तारण अतिशीघ्र कराया जाये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जो पात्र व्यक्ति हैं उन्हें योजना का लाभ दिया जाये। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिन गौवंशों की अभी तक ईयर टैगिंग नहीं हुई है उन्हें अति शीघ्र कराया जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, डी0सी0 मनरेगा हसीब अंसारी, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, एल0डी0एम0 वी0के0 अरोरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------