Top Newsउत्तर प्रदेश

‘मां ने कहा मर जाओ’, तो मरने के लिए 10 मंजिला बिल्डिंग पर चढ़ गई नाबालिग लड़की, और फिर…

सूरत: गुजरात के सूरत शहर के अल्थान इलाके में रविवार उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की स्विम पैलेस नामक हाईराइज इमारत की 10वीं मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। लड़की पेंटहाउस की बाउंड्री वॉल पर खड़ी होकर बार-बार कूदने की बात कह रही थी, जिससे नीचे मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। भीमराड फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर कीर्ति मोढ के अनुसार, कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक लड़की ऊंची इमारत से कूदने की कोशिश कर रही है। इसके बाद भीमराड और वेसू फायर स्टेशन की टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

दमकल विभाग की टीम हाइड्रोलिक लिफ्ट, सेफ्टी नेट और जंपिंग कुशन के साथ घटनास्थल पर पहुंची। एहतियात के तौर पर बिल्डिंग के नीचे सुरक्षा जाल बिछाया गया, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

पारिवारिक विवाद बना वजह
जानकारी के मुताबिक, लड़की मूल रूप से अयोध्या की रहने वाली है और अल्थान इलाके की इसी बिल्डिंग में रहने वाले एक डॉक्टर के घर हाउसकीपर के तौर पर काम करती थी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उसकी मां से फोन पर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान फोन पर मां के मुंह से निकल गया कि तुम मर जाओ तो अच्छा होगा। मां के ये शब्द लड़की के दिल को बुरी तरह तोड़ गए और वह यह कदम उठाने के लिए बिल्डिंग की 10वीं मंजिल तक पहुंच गई।

भावुक माहौल, लोगों ने की समझाने की कोशिश
लड़की को बाउंड्री वॉल पर खड़ा देख बिल्डिंग के बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य लोगों ने उसे लगातार नीचे उतरने के लिए समझाया। एक बुजुर्ग ने भावुक होकर उससे कहा कि वह होश में आए और अपनी जान की कीमत समझे। मकान मालिक ने भी उसे भरोसा दिलाया कि यदि वह सुरक्षित नीचे आ जाती है तो वे उसकी हर संभव मदद करेंगे।

दमकल विभाग की सतर्कता से सफल रेस्क्यू
रेस्क्यू के दौरान जब हाइड्रोलिक लिफ्ट ऊपर पहुंची तो लड़की और अधिक घबरा गई और किसी को पास आने पर कूदने की धमकी देने लगी। ऐसे में दमकल विभाग की टीम ने बेहद संयम और सूझबूझ से काम लिया। टीम ने लड़की को बातचीत में उलझाए रखा, जबकि पीछे से रस्सी की मदद से उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया।

करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लड़की को सकुशल नीचे उतार लिया गया। घटना के बाद इलाके में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस और प्रशासन ने लड़की को काउंसलिंग के लिए सौंप दिया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------