रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की 48वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बरेली ,10 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की 48वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स महिला-पुरुष प्रतियोगिता का शुभारम्भ कल विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीन दयाल स्पोर्टस स्टेडियम में हुआ। महिला वर्ग की 35 व पुरूष वर्ग की कुल 55 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिओं के उ‌द्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह सचान, विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ०प्र०, मुख्य अतिथि एवं कुलपति, प्रो० के० पी० सिंह जी द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे तथा कबूतर छोड़कर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया, साथ ही खिलाडियों को आशीष बचन तथा उत्कृट प्रदर्शन हेतु प्रयास एवं सफलता के लिए शुभकामनायें दी। क्रीडा सचिव, डा० आलोक श्रीवास्तव जी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया तथा प्रतिभागी खिलाडियों को भी हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन देते हुए सफलता के लिए शुभकामनायें दी साथ ही क्रीड़ा सचिव द्वारा स्पोर्टस के क्षेत्र में विश्वविद्यालय प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का संचालन डा० बिमल प्रकाश ने किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव, सहा० कुलसचिव श्रीगती सुनीता यादव, प्रो० एस०के० पाण्डेय, प्रो० तुलिका सक्सेना, प्रो० ए०के० सिह. प्रो० जे० एन० मौर्य, डॉ० अमित सिंह, डा० अमित वर्मा, डा० नीरज कुमार, प्रो० चारू मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में मेडिकल टीग विश्वविद्यालय की तरफ से स्वास्थ्य केन्द्र के प्रशासक डॉ० अमित वर्मा एवं एडवांस ओजस्वी डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा खिलाडियों हेतु निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया।

निर्णायक मण्डल में श्री जे० एस० द्विवेदी, मुख्य रैफरी तथा पूर्वोत्तर रेलवे की एथलेटिक टीम के सदस्यों का. विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में श्री राम सेवक यादव, श्री ओव पी० मिश्रा, श्री सुपांशु मिश्रा, श्री तपन वर्मा, श्री इफ्तेखार आदिल, श्री धर्मेन्द्र कुमार सैनी, श्री संजीव अग्रवाल, श्री जहीर अहमद, श्री रमजान अली, श्री रोहित चौधरी श्री संजीद, सुश्री अंलकृता, श्री प्रमोद कुमार, श्री नेत्रपाल आदि की भी विशेष भूमिका रही।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper