उत्तर प्रदेशराज्य

मोटिवेजर्स क्लब ने दयाल पैराडाइज में मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे

हर महीने अलग अलग थीम पर शहर के वरिष्ठजनों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने वाले मोटिवेजर्स क्लब ने रविवार को दयाल पैराडाइज पर ग्रैंड पेरेंट्स डे का ग्रांड सेलिब्रेशन किया। जहां शहर के अलग अलग इलाकों से आए तमाम वरिष्ठजनों ने जमकर मस्ती की और तमाम तरह की फन एक्टिविटीज का हिस्सा बने। क्योंकि गणेश उत्सव का पर्व चल रहा है और ऐसे में कार्यक्रम का आगाज़ छोटे बच्चों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुआ।

बुजुर्गों के संग मनाया जन्मदिन

क्रायक्रम में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद राजेश सिंह दयाल ने अपना जन्मदिन क्लब के बुजुर्गों के साथ मानने का निर्णय लिया और कहा की मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इन बुजुर्गों के अपना जन्मदिन मनाने का मौका मिला। उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा अब तक का सबसे खास और सबसे बेस्ट जन्मदिन रहा क्योंकि आज बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का जोश दोनो एक साथ मिल रहा है। वहीं बुजुर्गों ने भी राजेश सिंह दयाल को बधाई और शुभकामना देते हुए उनके लिए कुछ खास सॉन्ग डेडिकेट किया।

कार्यक्रम का सबसे खास पार्ट रहा कि एक ही छत के नीचे जहां एक तरफ छोटे बच्चों ने अपने दादा दादी समान वहां मौजूद वरिष्ठजनों के लिए डांस और सिंगिंग की परफॉर्मेंस दी तो वहीं वरिष्ठजनों ने युवाओं के लिए परफॉर्मेंस दी। एक मंच जहां वरिष्ठजनों और युवाओं ने मिलकर खूब मस्ती की कभी अपनी सिंगिंग से तो कभी अपने चुटकुलों से एक दूसरे का मनोरंजन ।

ग्रांड पेरेंट्स डे पर सभी वरिष्ठजनों को स्पेशल फील कराने के लिए युवाओं ने सभी मेंबर्स को गुलाब के फूल देकर शुभकामनाएं दी ने कहा कि जीवन में कभी भी खुद को मालिक नहीं समझना चाहिए हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए। अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन हमें समाज के लिए कुछ ऐसी चीजें करनी चाहिए कि लोग आपको आपके कार्य के लिए जाने और हमेशा आपको याद रखें। राजेश

इस क्लब के फाउंडर गौरव छाबड़ा ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है आज के समय में बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो दूसरे लोगों के लिए कार्य करने में विश्वास रखते हैं और ये जो गौरव और उनकी टीम है वो हर महीने इस तरह से वरिष्ठजनों के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं वो बहुत ही काबिल ए तारीफ है। पिक द बलून विद ग्लासेस, रैपिड फायर राउंड क्विज, रैपिड अंताक्षरी, गेम्स में गोविंद गुप्ता , सुनीता वीर और शशि शाह सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देकर विजेता रहे।

वहीं छोटे बच्चों में अशी यादव, वेदिका, अधीरा और अनैशा ने बेहद शानदार प्रस्तुति देकर विजेता रहे। क्लब के फाउंडर गौरव छाबड़ा ने कहा कि हमारा यही प्रयास रहता है कि इस तरह का कार्यक्रम हम हमेशा अपने वरिष्ठजनों के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम लाते रहेंगे और आज का दिन तो हम युवाओं के लिए और भी ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि आज ग्रांड पैरेंट्स डे है और हमारा क्लब इन्हीं लोगों के लिए खासतौर पर हमारा क्लब कार्य करता है। कार्यक्रम के दौरान आस्था सिंह, आकर्षिक सिंह , अंकित छाबड़ा, रचित सिंह और सौम्या सिंह सहयोगी रही।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------