मुजफ्फरनगर: पत्नी ने पति को मारने के लिए पिलाई जहरीली कॉफी, प्रेम प्रसंग का मामला
मेरठ में हाल ही में हुए पति की हत्या के मामले के बाद अब मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को मारने के लिए जहरीली कॉफी पिला दी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें पत्नी का संबंध शादी से पहले अपने ही भांजे से था।
पति की गैरमौजूदगी में फोन पर लगी रहती थी पत्नी
घटना गांव भंगेला की है, जहां अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में काम करता था। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगे, क्योंकि पिंकी मोबाइल फोन पर किसी और से बातों में व्यस्त रहती थी। जब अनुज ड्यूटी पर चला जाता, तो पिंकी घंटों फोन पर लगी रहती थी। इसको लेकर दोनों में कई बार झगड़े भी हुए थे।
फोन में मिले प्रेमी के मैसेज, फिर हुआ खुलासा
परिजनों के अनुसार, अनुज ने एक दिन पिंकी का फोन चेक किया, तो उसे उसमें कुछ संदिग्ध मैसेज मिले। पूछताछ करने पर सामने आया कि पिंकी शादी से पहले अपने भांजे से प्यार करती थी। हालांकि, उसने अनुज को यह समझाने की कोशिश की कि शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं था। इसके बावजूद अनुज ने पिंकी को अपने घर लाने का फैसला किया।

पत्नी ने दी जहरीली कॉफी
मामला खुलने के बाद पिंकी ने अनुज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 25 मार्च को उसने अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। थोड़ी देर बाद अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिवारवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस कर रही जांच, पिंकी पर कार्रवाई की तैयारी
सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि पुलिस को 25 मार्च को सूचना मिली थी कि एक महिला ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिलाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और घटना की पुष्टि की। फिलहाल, अनुज का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है, और पुलिस इस मामले में पिंकी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।