मेरा वास्तविक जीवन प्रेम है; युग का टूटा है दिल”: शबीर आहलूवालिया
मुंबई, जून 2025: सोनी सब का रोमांटिक ड्रामा ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ अपनी ताजगी भरी कहानी और भावनात्मक रूप से समृद्ध किरदारों के कारण दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस दिलचस्प कहानी के केंद्र में हैं एडवोकेट युग सिन्हा, जिनकी भूमिका निभा रहे हैं प्रतिभाशाली शबीर आहलूवालिया — एक ऐसा व्यक्ति जो बाहर से आकर्षक और सहज दिखाई देता है, लेकिन अंदर ही अंदर गहरे जख्म छुपाए हुए है।
ऑन-स्क्रीन गंभीर और जटिल युग का किरदार निभाने वाले शबीर असल जिंदगी में बेहद गर्मजोश, जमीन से जुड़े और पारिवारिक व्यक्ति हैं। उनका जीवन प्रेम, हंसी और गहरे व्यक्तिगत रिश्तों से भरा है। वे एक समर्पित पति, स्नेही पिता और भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने वाले इंसान के रूप में जाने जाते हैं। वहीं युग एकदम विपरीत है — वह भावनात्मक रूप से दूर है, औरतों को दूर रखता है, कठोरता का नकाब पहनता है और प्रेम में विश्वास खो चुका है। शबीर के लिए युग का यह दर्द और भावनात्मक दीवारें निभाना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक अनुभव रहा, जिसने उन्हें अभिनय की पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकलने पर मजबूर किया।
हाल ही में शबीर ने युग जैसे अपने असली व्यक्तित्व से एकदम अलग किरदार निभाने को लेकर अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “”असल जिंदगी में मैं हमेशा प्रेम से घिरा रहता हूं। मैं आसानी से हंसता हूँ और अपने जज्बातों को खुलकर जाहिर करता हूँ। लेकिन युग इसके बिलकुल विपरीत है। उसने अपने चारों ओर एक दीवार बना ली है और किसी को भी पास नहीं आने देता। जब मैंने पहली बार सेट पर कदम रखा,

तो मुझे अपनी वही गर्मजोशी और खुलापन बंद करना पड़ा, जो मेरी पहचान है, और उस इंसान में बदलना पड़ा जो कोल्ड और संयमित है। शुरू में यह असहज था, ऐसा लग रहा था जैसे मैं अपने स्वभाव के विरुद्ध जा रहा हूं। लेकिन इसी ने इसे रोमांचक बनाया। इस किरदार ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर भीतर तक झांकने और खुद को चुनौती देने का मौका दिया। मेरी असलियत प्रेम है; युग की सच्चाई टूटे दिल की। और यही विरोधाभास इस किरदार को निभाना इतना सशक्त बनाता है।”
इसी वजह से शबीर मानते हैं कि युग अब तक के उनके सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक है।
देखते रहिए ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी सब पर