मनोरंजन

एल्विश यादव की नस्ली टिप्पणी पर एनसीडब्ल्यू की सख्ती, किया तलब


नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को पूर्व मिस अरुणाचल और बिग बॉस प्रतिभागी चुम दरांग पर की गई नस्ली टिप्पणी के कारण राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तलब किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यादव को सोमवार को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
इस मामले में अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने 11 फरवरी को यादव की ‘अपमानजनक और नस्ली’ टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी। APSCW की अध्यक्ष केंजुम पकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि यादव की टिप्पणी न केवल चुम दरांग, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का भी अपमान है।
दरअसल, एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में चुम दरांग का मजाक उड़ाया था और कथित तौर पर नस्लीय टिप्पणी की थी। इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद एनसीडब्ल्यू ने कड़ा रुख अपनाते हुए यादव को तलब किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------