NEET की परीक्षा से एक दिन पहले फंदे से लटका मिला छात्र, दबाव ने ली जान !
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र ने परीक्षा से एक दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. 21 साल का मृतक छात्र नेवई थाना क्षेत्र के इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. सूचना मिलते ही नेवई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नेवई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाले युवक का नाम प्रभात कुमार निषाद है जो बेमेतरा जिले के बेरला का रहने वाला था.
मृतक छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था जिसके लिए वो पिछले एक साल से दुर्ग जिले के नेवई क्षेत्र के प्रगति नगर में किराये का कमरा लेकर रह रहा था. रविवार को नीट की परीक्षा थी. रिपोर्ट के मुताबिक नीट एग्जाम के ठीक एक दिन पहले कल शाम उसने अपने पीजी के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही नेवई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा.
पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद परिजन वहां पहुंच गए. परिवार के लोगों का कहना है कि उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता है. पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए. नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा का कहना है कि उन्हें आत्महत्या करने वाले छात्र प्रभात कुमार के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने प्रभात का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस परिजनों और मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा हमने केस दर्ज कर लिया है और जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि नीट की परीक्षा के कारण दवाब में आकर आत्महत्या की है या फिर कुछ और कारण है.