Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आज लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी है। राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बारिश हो रही है। बारिश और बादलों की मौजूदगी की वजह से तात्कालिक तौर पर दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश और बादलों के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक, अतुल कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार को बारिश और हवाओं की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक घट सकता है। हालांकि, रात का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के बाद अगले 48 घंटों में तापमान की स्थिति फिर से सामान्य हो जाएगी। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

लखनऊ में हवा की गुणवत्ता में सुधार
लखनऊ में शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता में थोड़ी बहुत सुधार देखने को मिली। शहर के छह वायु प्रदूषण मापने वाले स्टेशनों में से कहीं भी हवा की गुणवत्ता लाल श्रेणी में नहीं पाई गई। हालांकि, अलीगंज और तालकटोरा में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी (नारंगी) में रही। वहीं, गोमतीनगर, बीबीएयू, कुकरैल और लालबाग के क्षेत्र में हवा मध्यम श्रेणी (पीली) में रही।

बारिश के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। हालांकि, रात के तापमान में हल्की कमी देखने को मिल सकती है। वहीं, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------