उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई में वेटिक नोएडा द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

 

बरेली, 18 सितम्बर।आईसीएआर- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के सम विश्वविद्यालय में वेटिक, नोएडा द्वारा कल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में आईवीआरआई , सम विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट एवं अधोस्नातक छात्रों एवं छात्राओं का साक्षात्कार वेटिक टीम मैनेजमेंट द्वारा लिया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में 18 छात्रों एवं 3 छात्राओं ने भाग लिया। वेटिक, नोएडा भारत में ब्रांडेड पेट केयर सेंटर्स की सबसे बड़ी क्लिनिको में से एक है जिसके 30 केयर सेंटर्स देश के सात बड़े मेगा सिटीज गुडगाँव, दिल्ली , नोएडा , गाज़ियाबाद , हैदराबाद , पुणे, मुंबई एवं बैंगलोर में स्थापित किये गए हैं जिनमे 100 से अधिक वेटरनरी डॉक्टर्स एवं 300 से अधिक पैरावेट कार्य करते हैं। संस्थान के प्लेसमेंट एवं काउन्सलिंग सेल प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अभिषेक ने बताया कि वेटिक मैनेजमेंट के तीन सदस्यों की टीम डॉ वैभव विश्नोई, डॉ अमनदीप गुलिया एवं डॉ सत्येंद्र गंगवार ने पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान से सम्बंधित पहलुओं पर छात्रों के ज्ञान को परखा। इस अवसर डॉ एस के मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक, (शैक्षणिक) ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपने व्यवसायिक जीवन में पूरे लगन एवं निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें जिससे दिन प्रतिदिन आप सभी उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हों और अपने परिवार एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सम विश्यविद्यालय के अन्य अधिकारीगण, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, (शैक्षिणक समन्वयक), डॉ रजत गर्ग (यू.जी.समन्वयक) एवं श्री अरविन्द खरे, (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) उपस्थित रहे। प्लेसमेंट एवं काउन्सलिंग सेल प्रभारी डॉ अभिषेक ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper