उत्तर प्रदेश

श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

बरेली ,18 सितम्बर।प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कल श्रीराममूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थानों इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कालेज में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।

श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी में महाविद्यालय की वर्कशाप में ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने विश्वकर्मा पूजा की। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च में भी चेयरमैन देव मूर्ति जी ने पूजा अर्चना के साथ हवन किया। श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में संस्थान के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति जी ने पूजा अर्चना की और हवन किया। इस अवसर पर महाविद्यालयों की सभी वर्कशापों को फूलों से सजाया गया, इसके साथ ही मशीनों एवं औजारों का पूजन किया गया। इसमें मैकेनिकल विभाग के छात्र/छात्राओं, मेडिकल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं एक दूसरे को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी। इस अवसर पर सीईटी के प्राचार्य, डा0 प्रभाकर गुप्ता, डायरेक्टर फार्मेसी डा0 आरती गुप्ता, डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट डा0 अनुज कुमार, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष, डा0 रविन्द्र कुमार, चीफ प्राक्टर, डा0 जितेन्द्र सिंह यादव, डीन स्टूडेन्टस वैलफेयर ई0 कपिल भूषण, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.एमएस बुटोला, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.आरपी सिंह, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.सीएम चतुर्वेदी, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.बिंदु गर्ग, सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्या, सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper