मनोरंजन

शेमारू उमंग की अपकमिंग अलौकिक गाथा ‘शमशान चंपा’ में तृप्ति मिश्रा निभाएँगी चंपा का मुख्य किरदार

शेमारू उमंग की अपकमिंग अलौकिक गाथा ‘शमशान चंपा’ में तृप्ति मिश्रा निभाएँगी चंपा का मुख्य किरदार

शेमारू उमंग के नए अपकमिंग शो ‘शमशान चंपा’ के पहले प्रोमो की झलक ने दर्शकों के बीच खूब चर्चाएँ बटोरीं। इस अलौकिक ड्रामा का निर्देशन मशहूर निर्माता गुल खान ने किया है, जहाँ रहस्य, डर और रोमांच का अद्भुत मिश्रण दर्शकों को देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इस शो में मुख्य किरदार निभाने के लिए तृप्ति मिश्रा को चुना गया है, जो शो में चंपा के किरदार में नज़र आएँगी।

अपने किरदार को लेकर उत्साहित तृप्ति मिश्रा इसके बारे में चर्चा करते हुए कहती हैं, “मैं हमेशा से गुल मैम द्वारा बनाए गए अनोखे शोज की प्रशंसा करती रही हूँ। ‘शमशान चंपा’ भी अपनेआप में एक अनोखा शो है। यह एक साधारण लड़की चंपा की कहानी है, जो भगवान शिव की परम भक्त है। इसी बीच नियति एक नया मोड़ लेती है, जब वह एक डायन बन जाती है, लेकिन उसका दिल हमेशा पवित्र रहता है। यह किरदार मुझे अप्रत्याशित रूप से मिला। इस किरदार के लिए कई प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन कहा जाता है न कि नियति का अपना खेल होता है। मुझे लगता है कि यह भूमिका मेरी किस्मत में लिखी थी और अंततः यह मुझे ऑफर की गई। शो का प्रोमो टीवी पर प्रदर्शित होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना। ऐसे में, मैं चंपा की कहानी को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का ब्रेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ।”
चैनल ने हाल ही में शो की पहली झलक पेश की है, जिसमें अभिनेत्री तृप्ति मिश्रा द्वारा निभाया गया किरदार चंपा, एक अंधेरी और डरावनी रात में अपनी जान बचाने के लिए भाग रही है और उसके पास एक टोकरी में चंपा के फूल हैं। वहीं चेहरे पर नकाब पहने और हाथ में मशाल लिए कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। ऐसे में, चंपा अचानक लड़खड़ाकर गिर जाती है और ये लोग चंपा पर हमला करते हैं और उसे घायल और अचेत अवस्था में एक बरगद के पेड़ के नीचे छोड़ देते हैं। जब सब कुछ खत्म होता हुआ-सा लगता है तभी एक रहस्यमय छाया उसके घावों को ठीक कर देती है और चंपा जीवित हो जाती है। इसके बाद वह एक शक्तिशाली डायन में परिवर्तित हो जाती है, जिसके नाखून और बाल बढ़ते दिखाई देते हैं। जैसे ही वह उठकर चलती है, कुचले हुए फूल फिर से जीवित हो जाते हैं। मोनालिसा द्वारा निभाया गया एक शक्तिशाली डायन का किरदार इस पूरी घटना को छाया के रूप में देखता है। ऐसे में चंपा की कहानी क्या है? यह प्रोमो दर्शकों को इन रहस्यमय सवालों के साथ छोड़ देता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------