Uncategorized

उत्तर प्रदेश की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना 2024 के अंतर्गत यू0पी0 के युवाओं के तकनीकी विकास

आज उत्तर प्रदेश की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना 2024 के अंतर्गत यू0पी0 के युवाओं के तकनीकी विकास हेतु मंगलवार दिनांक 24 जुलाई 2024 को श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज चारबाग लखनऊ के प्रांगण में टैबलेट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय दैनिक प्रार्थना के उपरांत सरस्वती वंदना और माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ0 सुरभि जी0 गर्ग ने मुख्य अतिथि श्रीमती किरन बाला चैधरी, भूतपूर्व राज्य सूचना आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मतिचिन्ह भेंट करके किया। तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा टैबलेट वितरित किए गए। किरन जी ने बताया इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटलाइज करना है ताकि वे अपनी जिज्ञासाओं एवं अपनी वैचारिक क्षमताओं को व्यापकता प्रदान कर सकें जो वर्तमान समय की आवश्यकता है और हमारी युवा पीढ़ी जितना ही अधिक ज्ञान का विस्तार करेगी, विकास की गति उतनी ही विस्तृत होगी। सभी पी0जी0 छात्राएं इस तकनीकी गैजेट को प्राप्त करके अत्यंत प्रसन्न दिखाई दी सभी में पाठ्यक्रम को सहज भाव से समझ पाने तथा भावी जीवन में ज्ञानवर्धन की उम्मीद जाग्रत हुई। इस कार्यक्रम में परास्नातक अंतिम वर्ष की छात्राएं उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने इसके सदुपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्नतिशील जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 रंजीत कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन डॉ0 रंजीत कौर एवम् डॉ0 कीर्ति पटेल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper