Top Newsदेशराज्य

ओडिशा: दुदमा झरने में बहा 22 साल का YouTuber पांच दिन से लापता, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

भुवनेश्वर: ओडिशा के ब्रह्मपुर शहर का रहने वाला 22 वर्षीय एक यूट्यूबर रील बनाते समय कोरापुट जिले के दुदुमा झरने की तेज धाराओं में बहने के बाद 5 दिन से लापता है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन और दमकल कर्मियों की एक टीम तलाश अभियान में जुटी है, लेकिन यूट्यूबर का पता नहीं चल पाया है।

23 अगस्त को झरने पर रील बनाने गया था यूट्यूबर
पुलिस के अनुसार, सागर कुंडू नामक यूट्यूबर 23 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ दुदुमा झरने पर रील बनाने गया था। बढ़ते जलस्तर के बारे में अपने दोस्तों की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कुंडू झरने में उतर गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो का हवाला देते हुए कहा, “मचकुंड बांध से पानी छोड़े जाने के कारण अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। कुंडू तेज धाराओं में बह गया और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।”

यूट्यूबर के दोस्त अभिजीत बेहरा ने कहा, “कुंडू मुझसे हाथ जोड़कर बचाने की गुहार लगा रहा था। उसने कैमरा और अन्य उपकरण फेंक दिए, लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए।” सागर के पिता सार्थक कुंडू ने स्थानीय प्रशासन से उनके बेटे का पता लगाने का अनुरोध किया।

यूट्यूबर का बैग बरामद
मचकुंड थाना प्रभारी निरीक्षक (IIC) मधुसूदन भोई ने कहा कि ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल और लामतापुट अग्निशमन सेवा के कर्मियों की एक टीम ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है। आईआईसी ने कहा, “हमने अब तक बैटरियों और अन्य उपकरणों से भरा एक बैग बरामद किया है, जिसे यूट्यूबर ने बह जाने से कुछ क्षण पहले पानी में फेंक दिया था। ऊबड़-खाबड़ और पथरीले इलाके एवं लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाके में बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा है।”

ओडिशा के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है दुदुमा
अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र बाग ने कहा, “हमने मचकुंड बांध के अधिकारियों से जलाशय के द्वार बंद करने का अनुरोध किया है। जल स्तर कम होने पर हमें तलाश अभियान में मदद मिलेगी।” दुदुमा ओडिशा के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है और ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा के पास स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।