उत्तर प्रदेश

सर्व भारतीय सेवा समिति के पदाधिकारियों एo डीoजीo से भेंट की

बरेली, 02 अक्टूबर।सर्व भारतीय सेवा समिति के संरक्षक श्री ज़हीर अहमद के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कल ए० डी० जी० बरेली ज़ोन आदरणीय श्री रमित शर्मा जी से भेट की एवं शाल उड़ाकर उनका स्वागत किया ।इसी क्रम में बरेली के एस० एस० पी० श्री अनुराग आर्य जी का भी सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया ।
बरेली में पिछले दिनों सभी त्याहारो एवं जुलूसों का पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने पर और शहर में अमन चैन बनाये रखने पर सभी ने उनको बधाई दी और उनका धन्यवाद किया ।
स्वागत करने वालो में धर्मगुरु ज्ञानी काले सिंह जी, अश्वनी ओबराए जी, ज़हीर अहमद जी, शारिक ख़ान जी, दानिश जमाल जी एवं अनस यार खाँ आदि मौजूद रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट