उत्तर प्रदेश

गांधी जयंती के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा झंडारोहण

बरेली,02 अक्टूबर। गांधी जयंती एवम लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा वन स्टॉप सेंटर बरेली में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे श्रीमती चंचल गंगवार केंद्र प्रशासक उपस्थित रहीं। इसके पश्चात राजकीय संप्रेषण गृह में भी झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में श्री नितिन सिंह प्रभारी सहायक अधीक्षक उपस्थित रहे। राजकीय संप्रेषण गृह बरेली में 2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर दोनों महापुरुषों के जीवन जीवन परिचय के संबंध में अपचारी किशोर को अवगत कराया गया, साथ ही देश के प्रति उनके परिश्रम और समर्पण की भावना के विषय में जागरूक किया गया सभीअपचारी किशोरों को फल वितरण किया गया, राजकीय महिला शरणालय मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ बरेली में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा संस्थानों में आवासित संवासिनीयों को फल वितरण एवं भोजन वितरण किया गया कार्यक्रम में श्रीमती छायाबढ़वाल सहायक अधीक्षिका उपस्थित रहींl बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper