चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देती है ऑयली स्किन, इस तरह पाएं इससे छुटकारा
नई दिल्ली : ऑयली स्किन होना आम बात है, लेकिन इसके कारण चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है। चेहरे पर हल्का ऑयल दिखाई देता रहता है, जो मेकअप या फिर प्राकृतिक सुंदरता को बिगाड़ सकता है। ऑयली स्किन पर मुहासे की समस्या ज्यादा होती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि तैलीय त्वचा की समस्या को कम नहीं किया जा सकता। ऑयली स्किन वाले लोग हर ब्यूटी प्रॉडक्ट आंख बंद करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि घरेलू हो या बाजार के ट्रिक्स उन्हें लगभग सारी ही चीजें फायदे की जगह साइडइफेक्ट्स दे सकती हैं। ऐसे में कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले वो काफी सोच-विचार करते हैं।
आपको नीम की पत्तियां धोकर पीस लें। इसके बाद इसमें नीबू का रस मिला लें। आप इसे रोजाना न लगाएं बल्कि हफ्ते में तीन से चार बार इसे लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर जितने भी दाग-धब्बे हैं वो दूर जो जाएंगे। इसके साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आयेगा। दो चम्मच मसूर की दाल का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। यह न सिर्फ ऑयली स्किन की समस्या को दूर करेगा बल्कि स्किन भी ज्यादा सॉफ्ट बन जाएगी। आस चाहे तो इस फेसपैक को एक दिन छोड़ एक दिन में लगा सकते हैं।
खीरे को कद्द्कस कर लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर चेहरे पर लगाएं। वहीं अगर आप चाहे तो आप इसे आइस ट्रे में भी डाल सकती हैं और इसे क्यूब्ज से चेहरे की मसाज कर सकती है। ये दोनो तरीके आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के साथ ही पोर्ट के साइज को भी छोटा करने में मदद करेगें। आर इस फेस पैक को हफ्ते में 3 दिन लगा सकते हैं।