बरेलवी मौलाना को पसंद आई ‘सौगात-ए-मोदी बोले, – नफरत फैलाने वालों के लिए यह जवाब
बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ईद के मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ नाम से देश के मुसलमानों को तोहफा देने की घोषणा की गई है। जहां विपक्षी दल इसे राजनीतिक कदम बता रहे हैं, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पहल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह नफरत फैलाने वालों के लिए एक करारा जवाब है।
मौलाना शहाबुद्दीन ने सराहा पीएम मोदी का कदम
बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईद के अवसर पर ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना के तहत मुसलमानों को तोहफा देने के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुसलमानों से अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं और उन्होंने कई मुस्लिम देशों का दौरा कर वहां मजबूत संबंध स्थापित किए हैं।
क्या है ‘सौगात-ए-मोदी ?
प्रधानमंत्री की ओर से ईद पर लाखों मुस्लिम परिवारों को ‘सौगात-ए-मोदी’ के तहत विशेष तोहफा दिया जाएगा। इस गिफ्ट पैक में खाद्य सामग्री, सेवइयां, कपड़े आदि शामिल होंगे।
‘नफरत फैलाने वालों के लिए जवाब’
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस तोहफे से उन लोगों को करारा जवाब मिलेगा जो हिंदू-मुस्लिम टकराव की राजनीति करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम मुस्लिम समुदाय के बीच सकारात्मक सोच को बढ़ावा देगा और देश में एकता और भाईचारे का संदेश देगा।