बरेली: छात्र पर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बौछार… वीडियो वायरल होने पर थाने पहुंचा मामला
बरेली: शहर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक युवक छात्र को लगातार थप्पड़ मार रहा है, जबकि दूसरे युवक उसे घेरकर खड़े हैं। वीडियो के वायरल होते ही मामला इज्जतनगर थाने तक पहुंच गया। पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत के अनुसार, वेदांत सिंह, जो फरीदपुर रोड स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र है, 21 मार्च को कॉलेज से घर लौट रहा था। कॉलेज बस से उतरने के बाद कुछ युवकों ने जबरन उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर बुरी तरह पीटा। न सिर्फ थप्पड़ और घूंसे मारे, बल्कि गंदी गालियां दी और धारदार हथियार से हमला करने की भी कोशिश की।
पुलिस जांच में जुटी
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
हमले की वजह अब भी साफ नहीं
हमले की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मारपीट करने वाले युवक छेड़खानी से जुड़ा आरोप लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।