OMG: यहां शादी में दुल्हन पर मारे जाते हैं सड़े हुए अंडे-टमाटर, मुंह पर पोत दी जाती है कालिख
नई दिल्ली. क्यो आपने कभी किसी नए-नवेले शादीशुदा जोड़ी पर अंडे मारते या कीचड़ लगाने का रस्म सुना है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बतलाते हैं कि आखिर यह रस्म कहां होता है. ऐसा यूरोपीय देश स्कॉटलैंड में होता है, जोकि बेहद ही पुरानी परंपरा रही है.
पुराने समय में, स्कॉटलैंड के लोग शादी को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया करते थे. यह दो परिवारों को एक साथ लाने, दो कुलों के बीच रिश्तेदारी को आगे बढ़ाने और गठबंधनों को मजबूत करने और आपसी बातचीत को सुधारने का एक बेहतरीन तरीका माना जाता था.
हालांकि, शादी के दौरान एक अनोखी रस्म अदा करनी पड़ी और इसका असली उद्देश्य आज काफी रहस्यमयी है. इसे “ब्लैकनिंग द ब्राइड” कहा जाता है. इसमें नए नवेले शादीशुदा कपल पर सड़ी-गंदी सब्जियां और कीचड़ फेंकते हैं. यहां तक कि मुंह पर कालिख पोत दी जाती है.
शादीशुदा जोड़े को पूरी तरह से फिश सॉस, टार, चिड़ियों के पंखों, खराब दूध, सड़े हुए अंडे, आटा, मिट्टी, या कुछ ऐसे ही गंदी चीजों के साथ पोत दिया जाता है. इसके बाद कपल से परेड करवाया जाता है. दोनों ही लंबी दूरी तय करते हैं और इस तरह गंदे हो जाते हैं.
इस वास्तव में अजीबोगरीब रस्म का सटीक उद्देश्य अभी भी अज्ञात है, लेकिन यह प्रथा बिफोर-क्राइस्ट जमाने से ही चली आ रही है. कुछ ऐसी ही एक प्रथा नॉर्थ आयरलैंड में भी मौजूद है, यह माना जा सकता है कि यह एक गूढ़ उद्देश्य के साथ एक गेलिक प्रथा है.