10वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट बुनकरों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
बरेली, 08 अगस्त। 10वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर बरेली मण्डल के हथकरघा क्लस्टर- जनपद बरेली के ग्राम बिथरी चैनपुर व भूता तथा जनपद पीलीभीत के ग्राम मीरपुर वाहनपुर में उत्साह के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बरेली मण्डल सर्वेश कुमार शुक्ला तथा बुनकर सेवा केन्द्र मेरठ के अधिकारियों द्वारा हथकरघा बुनकरों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट बुनकरों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा बुनकरों को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में बुनकरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर हथकरघा विभाग के आदित्य प्रकाश, वस्त्र निरीक्षक, दलवीर सिंह, विनोद कुमार दिनकर, डिजाइनर चारू स्मिता, सी0डी0ई0 आशीष विश्वकर्मा एवं सी0डी0ई0 नीतू कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट