उत्तर प्रदेश

मा0 मंत्री महिला कल्याण विभाग की अध्यक्षता में बरेली मण्डल के समस्त जनपदों के विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 08 अगस्त। मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में कल बरेली मण्डल के समस्त जनपदों के विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचाकर लाभ दिलाया जाये, किसी भी योजनाओं में कोई लम्बित आवेदन/प्रकरण न रहें। इसके अतिरिक्त बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह बच्चों का समय से टीकाकरण करायें एवं पोषण वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को आंगनबाड़ी में इनरोल कराया जाये।

मा0 मंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पोषण किट (खाद्य सामग्री) का वितरण किया गया एवं 05 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

बैठक में उपनिदेशक महिला कल्याण बरेली मण्डल महेश कुमार कण्डवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली मोनिका राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बदायूं अभय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शाहजहांपुर गौरव मिश्रा, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत चन्द्रमोहन बिश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी बरेली मनोज कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पीलीभीत युगल किशोर सांगुली, जिला कार्यक्रम अधिकारी बदायूं प्रमोद, जिला कार्यक्रम अधिकारी शाहजहांपुर अरविन्द सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper