Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी का दूसरे दिन का द्वितीय सत्र हस्तशिल्प कामगारों को रहा समर्पित

 

बरेली, 27 मार्च। मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा की गरिमामयी में उपस्थिति में प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जी0आई0सी0 ऑडिटोरियम में जनपद के स्तर पर तीन दिवसीय मेले/ प्रदर्शनी के दूसरे दिन के द्वितीय सत्र में कल हस्तशिल्प कामगारों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मा0 विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में केन्द्र सरकार व 8 वर्षों प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार गरीबों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिये लगातार सजग है। प्रदेश की कानून व्यवस्था में जो भी सुधार आया है वह मा0 मुख्यमंत्री जी की देन है। उन्होंने कहा कि वर्षों के बाद प्रयागराज में महाकुंभ-2025 सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ और इससे लोगों को रोजगार भी मिला है।

इस अवसर पर जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के अंतर्गत पी0एम0 स्व निधि योजनान्तर्गत लाभार्थी अंजली कनौजिया, गोवर्धन, राधे रमन को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उ0प्र0 टेक्सटाइल एवं गारमेन्टिंग पालिसी-2017 योजना के अंतर्गत रामकुमार एग्रो प्र.लि. फरीदपुर एवं एन.पी. एग्रो प्र.लि. के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना के अन्तर्गत लाभार्थी अनु, रामाधार, नवीन कुमार, रामरती, राजकुमार, सर्वेश कुमार, रुम सिंह, तेजपाल, भावना, वीरपाल, चमन, राजपाल, श्रीराम, नरेन्द्र कुमार, रवि कुमार, भोलेनाथ, यामपाल, रामसरन को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना के अंतर्गत लाभार्थी तबस्सुम बेगम, मोहम्मद हसन, नन्हें बक्स, आशिक हुसैन, मोहम्मद शारुख, नफीसा, मोहम्मद कासिब, इमामी, हसन मोहम्मद, नन्हें बक्स, तौफीक अहमद, रफीना प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर महाकुंभ प्रयागराज-2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म एवं प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन सूचना विभाग द्वारा किया गया।

शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गयी।

इस अवसर पर समाजसेवी अनिल कुमार, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अधिकारी सर्वेश कुमार शुक्ला, लाभार्थी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------