मनोरंजन

हिंदी दिवस के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने स्वीकार की हिंदी बोलने के कौशल को परखने की चुनौती

मुंबई, जनवरी, 2025: आज समय तेजी से बदल रहा है। अंग्रेजी भाषा और कई बोलियों का प्रचलन बढ़ गया है। ऐसे में रोजमर्रा की बातचीत में कई भाषाएं मिल जाती हैं। हालाँकि, टीवी कलाकार अक्सर शो की शूटिंग के दौरान शुद्ध हिंदी में बात करते नजर आ जाते हैं। अगर उन्हें पूरा दिन सिर्फ हिंदी में बात करने को कहा जाए, तो क्या उन्हें संवाद करना आसान लगेगा या इसके लिए सोच-समझकर प्रयास की जरूरत होगी? हिंदी दिवस के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने इस पर अपने विचार साझा किए।

पुष्पा इम्पॉसिबल में चिराग की भूमिका निभा रहे दर्शन गुर्जर ने कहा, “भाषा दिलों को जोड़ती है। हिंदी हमारी संस्कृति की आत्मा है। आज के समय में, लोग अक्सर अपनी हिंदी बातचीत में अंग्रेजी मिला देते हैं। पूरे दिन शुद्ध हिंदी बोलना मेरे लिए कोई चुनौती नहीं होगी। नोएडा में पले-बढ़े होने के कारण मैंने हिंदी के महत्व को एक ऐसी भाषा के रूप में समझा जो सभी को जोड़ती है। यह हमेशा मेरे दिल के करीब रही है और मैं इसे सिर्फ एक दिन के लिए भी बोलने का मौका पाकर खुश हो जाऊँगा।”

तेनाली रामा में तेनाली की भूमिका निभा रहे कृष्ण भारद्वाज ने कहा, “आजकल जिस तरह से बातचीत होती है, उसमें यह असंभव है कि कोई भी व्यक्ति- चाहे वह अभिनेता हो या किसी अन्य क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति- पूरे दिन केवल हिंदी में बात करे, खासकर महानगरों में रहने वाले लोग। रांची जैसे छोटे शहरों में लोग, जहाँ से मैं आता हूँ या इंदौर के लोग, अभी भी धाराप्रवाह हिंदी बोलते हैं। अगर मुझे पूरे दिन हिंदी में बोलने का काम दिया जाए; तो यह वास्तव में मेरे लिए कोई काम नहीं होगा।”

पुष्पा इम्पॉसिबल में अश्विन पटेल की भूमिका निभा रहे नवीन पंडिता ने कहा, “हालाँकि मैं अंग्रेजी बोलने में सहज हूँ, लेकिन हिंदी के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त करने में गहराई और प्रामाणिकता महसूस करता हूँ। आज की दुनिया में हिंदी बोलते समय कुछ अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल स्वाभाविक है, लेकिन अगर मुझे एक दिन के लिए पूरी तरह से हिंदी में बात करनी पड़े, तो मैं खुशी-खुशी इस चुनौती को स्वीकार करूंगा। हिंदी में एक अनूठा आकर्षण है, जो वास्तव में मेरे साथ जुड़ा है।”

पुष्पा इम्पॉसिबल में दीप्ति पटेल की भूमिका निभा रहीं गरिमा परिहार ने कहा, “आजकल लोग अक्सर अपनी बातचीत में हिंदी और अंग्रेजी का इस्तेमाल करते हैं और यह बात काफी आम हो गई है। आज के समय में पूरे दिन पूरी तरह से हिंदी में बात करना असामान्य लग सकता है, लेकिन मेरे लिए यह बिल्कुल भी चुनौती नहीं होगी। हिंदी एक ऐसी भाषा है, जिसके साथ मैं खुद को हमेशा ही सहज महसूस करती हूँ और मैं इसकी समृद्धि के साथ जीने का अवसर पाकर बहुत खुश हूँ।”

सोनी सब पर हर सोमवार से शनिवार तक तेनाली रामा और पुष्पा इम्पॉसिबल देखने के लिए बने रहें

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------