वीर बाल दिवस पर संप्रेक्षण गृह में कार्यक्रम, PM का सुना गया संदेश, बच्चों को मिला सम्मान

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा वीर बाल दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में किया गया। जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल प्रसारण का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों, एवं बच्चों द्वारा देखा गया। तत्पश्चात जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया का स्वागत किया तत्पश्चात बीर बाल दिवस मनाए जाने के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि राष्ट्रीय दिवस मनाने का कोई ना कोई उद्देश्य होता है गुरु गोविंद सिंह जी दसवें गुरु थे उनके बच्चों को दीवार में चुनवा दिया गया था ।

मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता द्वारा बच्चों की वीरता को याद करते हुए वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर चर्चा की और वीर साहिबजादो की वीरता, शौर्य और पराक्रम को याद किया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी जी के द्वारा बच्चों को बताया गया कि शिक्षा का उद्देश्य विकास करना है अगर आपके साथ कोई अपराध हो रहा है तो इसकी शिकायत तत्काल करनी चाहिए । इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा द्वारा बच्चों को बताया गया कि छोटे-छोटे अच्छे कामों को करके जैसे पेड़ लगाना, दूसरों की मदद करना आदि जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं बच्चों को स्वयं में आत्मनिर्भर बनकर स्वयं के रोजगार शुरू करने चाहिए एवं दूसरों को भी अपने साथ जोड़ना चाहिए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के 25 लाभार्थियों को लैपटॉप वितरण किया गया। इसके साथ ही संप्रेषण गृह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई बच्चों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम का समापन बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाते हुए किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यसमिति सदस्य शिवेंद्र सिंह, जिला मंत्री संतोष गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिध मुकेश श्रीवास्तव, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुधीर गिरी, सहायक अभियंता (लघु सिंचाई) पंकज राय, सी0डी0पी0ओ0 संजय सिंह,अधीक्षक रन बहादुर वर्मा, सहायक लेखाकार मोनिका सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मिलिंद द्विवेदी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मीनू श्रीवास्तव, प्रमिला शर्मा, संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर कृष्ण प्रताप शर्मा, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, सुषमा कश्यप, काउंसलर श्रद्धा सिंह, सुपरवाइजर तहसीना खानम, मनुपेंद्र श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष श्रीवास्तव, आउटरीच कार्यक्रम सुरेश कश्यप, साहबदीन, बिंदादीन, रामकरन, प्रबंधक बालिका गृह अरुण मिश्रा, सुपरवाइजर, एन0आई 0सी से जीशान, संतोष, एवं बच्चे और महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा किया गया।


