चरक इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
सीतापुर: चरक इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन , लखनऊ में दिनांक 10/03/2025 एक दिवसीय रोजगार मेला का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष श्रीमती रितु सिंह ,मुख्य अतिथि श्री हिमांशु वर्मा जिला सेवायोजन अधिकारी, श्री हिमांशु सिंह,सहायक सेवायोजन अधिकारी तथा प्राचार्य डॉ अनुराधा त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सुश्री ऋतु सिंह ने कहा कि संस्थान इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन कर छात्रों को रोजगार के लिए सहयोग तथा मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी l
संस्था की प्राचार्या, डॉ . अनुराधा त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि देश की प्रगति शिक्षा और रोजगार पर निर्भर होती है l हमारी संस्था शिक्षा के साथ रोजगार प्रदान करने पर विशेष बल देती हैं l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सेवायोजन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताकर बड़ी संख्या में आए हुए छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाये दी।
प्लेसमेंट सेल प्रभारी, डॉ सीमा शुक्ला ने बताया कि फेस्ट में आज लगभग 1000 से अधिक छात्र – छात्राओं ने पंजीकरण कर साक्षात्कार दिए l कम्पनियों द्वारा शॉर्टलिस्ट कर अंतिम रूप से 476 छात्र चयनित किए गए l
रोजगार मेले में 15 कम्पनियों द्वारा लगभग 1000 रिक्त पद के साथ उनके प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया l जिसमें बैंकिंग फाइनेंस ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस, बीपीओ सेक्टर, एविएशन एवं हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म तथा वैलनेस से जुड़ी कंपनियां इंटर्नशिप एवं जॉब ऑफर दे रही है।
10 मार्च 2025 को आयोजित “उड़ान ” रोजगार मेला में कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सीमा शुक्ला व डॉ.सर्वेश सिंह सह समन्वयक सुश्री आकांक्षा अवस्थी व श्री सत्येंद्र प्रसाद, सदस्य शशिकांत मिश्र, श्री शिवकेश द्विवेदी एवं संस्थान के सभी शिक्षकों के साथ अनेक छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।