रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में 49वीं अन्तर महाविद्यालयी एथलेटिक्स महिला/पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली, 27 नवंबर। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय स्टेडियम में एथलेटिक्स (म0/पु0) प्रतियोगिता का आयोजन समारोह कल सम्पन्न हुआ। विभिन्न महाविद्यालयों से महिला वर्ग में 36 व पुरूष वर्ग में 33 टीमों ने प्रतिभाग किया। 50वें स्वर्ण जयन्ती दिवस के अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 के0 पी0 सिंह तथा विशिष्ट अतिथि श्री यशपाल राणा, अन्तर्राष्ट्रीय बालीबाल खिलाडी के द्वारा विश्वविद्यालय झण्डा फहराया गया। श्री विनोद कुमार वित्त अधिकारी, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमार, श्रीमती सुनीता यादव उप कुलसचिव द्वारा रंग-विरंगे गुब्बारे व कबूतर छोड़कर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। इसके बाद विश्वविद्यालय मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के वर्तमान उपाध्यक्ष श्री गुलफाम अली के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। तदोपरान्त संविधान दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित लोगों द्वारा शपथ ली गयी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय एथलेटिक्स टीम की कप्तान गंगा द्वारा खेल सदभाव की शपथ दिलायी गयी कार्यक्रम का संचालन डा0 आभा त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर क्रीडा सचिव डा0 आलोक श्रीवास्तव ने स्पोटर्स के क्षेत्र में विश्वविद्यालय प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुलपति ने सभी खिलाडियों को न केवल इस प्रतियोगिता में उकृष्ट प्रदर्शन करने का आवाहन किया वरन सभी खिलाडियों से अच्छे मानव के रूप में देश सेवा की भावना से कार्य करने की आशा व्यक्त की। अंत में डा0 विमल कुमार द्वारा इस आयोजन में लगे सभी आफिसियल, रेफरी, शिक्षकगण, कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों सहित सभी सम्बन्धित का आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में डा0 नीरज कुमार, क्रीडा सचिव, परिसर, प्रो0 संजय गर्ग, प्रो0 जे0एन0मौर्य, डा0एस0एस0बेदी, डा0 ज्योति पाण्डे, डा0 सलीम खान, डा0 सौरभ, श्री रामप्रीत, श्री धर्मेन्द्र कुमार सैनी, श्री संजीव अग्रवाल श्री सुधांशु शर्मा, श्री तपन वर्मा, श्री धर्मेन्द शर्मा, श्री जे0 एस0 द्विवेदी, श्री जहीर अहमद (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी), श्री आदित्य गावर, श्री ललित, श्री वैभव शर्मा, आदि उपस्थित रहे। सचिव डा0 आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कल दिनाँक 27.11.2024 को प्रातः 6.00 बजे से एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में आये हुए 76 महाविद्यालय के लगभग 800 पुरूष व महिला खिलाडीय प्रतिभाग करगें। यह प्रतियोगिता सांय 5.00 बजे तक चलेंगी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट