Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अब यूपी के इन जिलों में बेहतर होगी स्वास्थ्य व्यवस्था सीतापुर और गाजियाबाद में बनेंगे अत्याधुनिक जिला अस्पताल, 18 महीने में होंगे तैयार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख जिलों, सीतापुर और गाजियाबाद में 200200 शैय्याओं वाले अत्याधुनिक नए जिला अस्पतालों का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है। ये अस्पताल भूतल सहित चार मंजिलों के होंगे और इनके परिसर में आवासीय और अनावासीय सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर तय हुई समयसीमा
दोनों परियोजनाओं को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
सीतापुर अस्पताल के निर्माण पर ₹81 करोड़ (जीएसटी अतिरिक्त)
गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल पर ₹80 करोड़ (जीएसटी अतिरिक्त) खर्च किए जाएंगे।
इन कार्यों को ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड पर पूरा किया जाएगा।
सीतापुर: पूरी सुविधा से लैस होगा नया अस्पताल परिसर
सीतापुर में बनने वाला जिला अस्पताल 24,074.40 वर्गमीटर बिल्टअप क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसमें शामिल हैं:
दो ब्लॉक में डॉक्टरों के लिए 1010 आवास
40 शैय्या वाला नर्सिंग हॉस्टल
पीआरएस ब्लॉक, सीएमएस आवास, गैराज, पंप हाउस, सब स्टेशन
बाउंड्री वॉल, आंतरिक सड़कें, ड्रेनेज सिस्टम, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग
एसटीपी, ईटीपी, सौर ऊर्जा सिस्टम, सीसीटीवी, WiFi, AC प्रणाली और ग्रीन एरिया का विकास

 

गाजियाबाद: सुविधाएं होंगी और बेहतर
गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल में भविष्य की जरूरतों के अनुसार निर्माण और विकास किया जाएगा:
आगंतुक कक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम, सभागार, प्रयोगशालाएं, टेलीफोन एक्सचेंज, लाइब्रेरी, लेक्चर हॉल
रसोई, दुकानें, कैंटीन, प्रशासनिक भवन, क्रीड़ा स्थल, मॉर्चरी, पुलिस स्टेशन
सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, फायर फाइटिंग सिस्टम, वॉच टावर, ग्रीन बेल्ट का विकास भी किया जाएगा।
इन दोनों अस्पतालों के निर्माण से सीतापुर, गाजियाबाद और आसपास के जिलों के लाखों लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।